मुकदमे के त्वरित निष्पादन में विलंब का मूल कारण न्यायाधीश की कमी, न्यायाधीश या वकील की अपात्रता और प्रक्रिया संबंधी कानून में जटिलता महत्वपूर्ण है। मुकदमे के त्वरित निष्पादन के लिए कठोर कदम उठाने का सही वक्त आ गया है। न्यायाधीश के खाली पड़े पदों को तुरंत भड़ा जाये। सरकार और न्यायपालिका को यदि लगता है कि न्यायाधीश अपात्र है तो उसे हटाने की त्वरित व्यवस्था, यदि वकील अपात्र है तो उसे न्यायिक कार्रवाही से दूर करने की व्यवस्था और यदि लगता है कि मुकदमा के निष्पादन में प्रक्रिया संबंधी कानून बाधा बन रही है तो उसे तुरंत संशोधन करने की कार्रवाही की जानी चाहिए। वर्षों-वर्ष तक विवाद को न्यायालय के अंदर लंबित रखना भी न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, ताकि दोषियों पर कार्यवाही हो सके। संस्था का सरकार और न्यायालय से अपील है कि वह ऐसा कानून बनाए ताकि कोई व्यक्ति उत्तराधिकार में वाद छोड़कर ना मरें। संस्था मांग करता है कि वादी को अपने जीवन में न्याय पाना वादी का कानूनी हक घोषित होना चाहिए।
✍ सचिव











Discussion about this post