About Dispute Eater (Run & Managed by- RMT)

 

Late Shree Ram Yatan Sharma

समझौता कराकर समाज में शान्ति स्थापित कराने और न्यायालय से मुकदमें  का बोझ को कम करने के उद्देश्य से गठित यह भारत में अपने तरीके का प्रथम ट्रस्ट है. ग्राम और पोस्ट – छपड़ा मेघ, थाना- मुशहरी जिला – मुजफ्फरपुर बिहार, भारत निवासी, निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले महान समाजसेवी श्री राम यतन शर्मा की स्मृति में दिनांक 03.12.2018 को उनके पुत्र एवं पुत्रवधू (राजेश कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार, सर्वजीत कुमार एवम् पुत्रवधू गुंजन भारती और ग्रामीण श्री विमल कुमार शर्मा ) द्वारा इस धर्मार्थ ट्रस्ट का गठन किया गया है. ट्रस्ट का मानना है कि समाज में शान्ति स्थापित करने हेतु समझौता एक सर्वश्रेष्ठ औजार है. शुद्ध अंतःकरण से इस उपकरण का उपयोग करके हम अपने परिवार में शांति स्थापित कर सकते है. यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार में शांति स्थापित कर लें, तो वह शांति परिवार से निकलकर क़स्बा, गावँ, शहर, राज्य होते हुए सम्पूर्ण पृथ्वी पर फ़ैल जायेगा. श्री राम यतन शर्मा की जन्म तिथि ज्ञात नहीं है. इस महान विभूति का निर्वाण दिनांक 01.10.2015 को हो गया.

It is the first of its kind of a Public Charitable Trust in India, formed with the aim of establishing peace in society by drawing compromise between the litigants and reducing the burden of litigations from the courts. The trust is established on 03.12.2018 by his sons and daughter-in-law (Rajesh Kumar Sharma, Dilip Kumar, Ranjit Kumar, Sarbjeet Kumar and daughter-in-law Gunjan Bharati & a villager Shri Vimal Kumar Sharma) in the memory of the great social worker Shri Ram Yatan Sharma, a resident of Village and Post – Chapra Megh, PS – Mushahari District – Muzaffarpur, Bihar, India, who served the society selflessly, The trust believes that compromise is the best tool for establishing peace in the society. By using this tool with good conscience, we can establish peace in our family. If every person establishes peace in his family, then it will across the world via village town, city, states etc. The date of birth of Shri Ram Yatan Sharma is not known. His demise is on 01.10.2015.

WhatsApp chat