सेवा में,
श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय।
मुजफ्फरपुर
विषय: – हाथी चौक से लेप्रोसी मिशन चौक तक सड़क पर प्रत्येक कट के पास डिवाइडर के ऊपर लोहा के ग्रिल को “तिरछा काट देने” का आदेश संबंधित पदाधिकारी को देने के संदर्भ में।
महाशय,
सम्मानपूर्वक कहना चाहूंगा कि हाथी चौक से लेप्रोसी मिशन चौक तक सड़क पर प्रत्येक कट के पास डिवाइडर के ऊपर लोहा के ग्रिल लगाया गया है। उसकी बनावट इस प्रकार है: –
उपरोक्त स्थितिं में सड़क पार करते समय दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी स्पष्ट दिखाई नहीं देती है, जिससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। साथ ही साथ अक्सर दोपहिया वाहन सवार के बीच सड़क पार करते वक्त नोंक – झोंक और विवाद भी हो जाया करता है। मैंने खुद भी अनुभव किया है। श्रीमान से भी अनुरोध है कि एक बार आप खुद उक्त सड़क पर यात्रा करें। यात्रा करने पर आप खुद पायेंगे कि उक्त लोहे के ग्रिल की बनावट में सुधार की जरूरी है। अतः संस्था का सुझाव है कि सड़क के प्रत्येक cut के पास ग्रिल की बनावट इस प्रकार तिरछा काट दी जाए। ताकि दुर्घटना और विवाद की संभावना कम हो जाए। इसके लिए “डिस्प्यूट-ईटर” परिवार श्रीमान का आभारी रहेगा।
पत्र की मूल प्रति के लिए नीचे क्लिक कर सकते है।
https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:4d669c5b-12d2-4b43-af88-6f5abc76fe15











Discussion about this post