बिहार के लगभग सभी जिला में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी और मुंसिफ़ का वर्षों से खाली पदों पर तत्काल पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति हेतु ट्रस्ट द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि उक्त पद पर तत्काल पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति की जाये ताकि उक्त न्यायालय में लंबित वाद की भी समुचित सुनवाई हो सके।
Full Stop No. 27/2024 (Family – Dispute)
Dispute-Eater Run & Managed by Ram Yatan Sharma Memorial Trust...
Discussion about this post