सरकार कोई भी निर्णय इसी भरोसा पर लेती है कि जनता उसका पालन आवश्य करेगी और प्रत्येक जनता को सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर भरोसा करनी ही चाहिय। सरकार और जानकार दोनों की नजर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वर्तमान समय में घर में रहना ही सर्वोत्तम उपाय है। आप हमेशा याद रखें कि “लॉकडाउन के नियम का कठोरता से पालन ही उसके विस्तार की अवधि को कम कर सकता है” यदि आप चाहते है कि लॉकडाउन आगे ना बढ़े तो राम यतन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट https://disputeeater.in आपसे निवेदन करता है कि आप: –
- आप घर में और केवल घर में ही रहे।
- दिन में 3-4 बार अपने हाथ को साबुन और पानी से धोए।
- बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकले।
- जब निकले तो मास्क लगाकर ही निकले।
- सोशल डिस्टेंस का भूलकर भी उलँघन न करे।
धन्यवाद।
Discussion about this post