मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि आज राम यतन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट मुजफ्फरपुर की पहली वर्षगाँठ है, पिछले एक वर्ष के भीतर ट्रस्ट के पास Property Dispute, Family Dispute & Compoundable Criminal Dispute से जुड़े कुल 22 मामलें का समझौता द्वारा निष्पादित कराया गया जिसका विवरण ईस प्रकार है: –
Property Dispute: – 09 (04 in Pre-Litigative stage)
Family Dispute: – 07 (03 in Pre-litigative stage)
Compoundable Criminal Dispute: – 06
इसके आलवे सैकड़ों व्यक्तियों को निःशुल्क विधि परामर्श मुहैया कराई गई। मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि ट्रस्ट आप लोगों के सहयोग से अपने मूल उद्देश्य (समझौता कराकर समाज में शांति स्थापित कराना और न्यायालय से मुकड़में के बोझ को काम करना है), में अग्रसर है।
कृपया ध्यान दें:- यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
धन्यवाद
Discussion about this post