दिनांक 06.10.2019 ट्रस्ट के लिए ख़ुशी का दिन था. जिसमें ट्रस्ट नें अध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में कुल तीन मामलों का निबटारा किया. तीनों मामला संपत्ति विवाद का था. जिसमें से एक की कहानी इस प्रकार का है: – ग्राम छपड़ा मेघ निवासी श्री “A” नें लगभग 20 वर्ष पूर्व जमीन मालिक श्री “B” से 6.50 डेसीमल जमीन खरीदने का करार किया था. श्री “A” नें तय मूल्य में से कुछ राशी अग्रिम के रूप में जमीन मालिक को दिया था और जमीन पर कब्ज़ा प्राप्त कर लिया था. परन्तु जमीन मालिक श्री “B” ने उक्त भूमि को श्रीमती “C” को बिक्री कर दिया और गावं छोड़कर भाग गया था. अब विवाद श्री “A” और श्रीमती “C” के बीच प्रारंभ हो गया था. ट्रस्ट नें पहले श्रीमती “C” को, श्री “A” का अग्रिम राशी भुगतान करने के लिए सहमत कराया, तत्पश्चात श्री “A” को उक्त भूमि पर श्रीमती “C” को कब्ज़ा सौपने के लिए सहमत कराया. श्री “A”, श्रीमती “C” से अग्रिम राशी प्राप्त किया और श्रीमती “C” को भूमि पर कब्ज़ा दखल सौप दिया. इस प्रकार ट्रस्ट नें वर्षो चलने वाले संपत्ति विवाद को न्यायालय में पहुँचने से पूर्व ही समाप्त कर लिया. ट्रस्ट को इस बात की ख़ुशी है कि श्री “A” और श्रीमती “C” जो कल्ह तक एक दुसरे के आमने-सामने आज सहयोगी हो गए.
✍ डिस्प्यूट-ईटर
Discussion about this post